Translate

गुरुवार, 15 सितंबर 2016

गव्य चिकित्सा सेमिनार मुंबई २०१३

नारीत्व-दर्शन समायोजन

 Deepti give me this print out.

भारतीय परिवारोंकी रचना कुछ ऐसी है जिसमें समायोजनका उत्तरदायित्व महिला पर है। पर यह परिवार रचना ही है जिसने हमारे भारतीय  संस्कार व संस्कृति बनाये रखे हैं। इसे नष्ट नही होने देना है।  इस संबंध में तीन-चार पहलुओंपर गौर करना होगा। 

पहले तो मैं मानती हूँ कि अपने व्यक्तित्व को निखारना भी हमारी जिम्मेदारी है, और एक ओर समायोजन करते हुए दूसरी ओर हमें व्यक्तित्व निखार के लिये भी समय निकालना है। तो मैंने इसका समय चुना रात के ग्यारह से साढे ग्यारह – उस समय   मै  कोई पुस्तक पढती  थी  इसके साथ ही सुबह जल्दी उठकर मैं थोडासा योगाभ्यास करती थी ताकि दिनभर के काम से थकावट  न हो। घर में काम व रसोई के लिये किसीको रखना आवश्यक था। क्योंकि मेरी ऑफिस ड्यूटी की समय-सीमा अनिश्चित थी। फिर भी मेहमान-नवाजी, घरेलू उत्सवों में भाग लेना, ये सब करना पडता था। रिश्तेदारों के कई छोटे छोटे काम जो मेरी आय़ए एस नौकरी के कारण मेरे लिये सहज थे , वे भी मेरे  ही जिम्मे आते थे। 

जब बच्चे बडे होने लगे तो मैंने उनके लिये समय अलगसे रखा -- शाम सात से आठ । तब हम पढाई करते थे। साथ ही  खेल का समय, पिकनिक, उनके तैरनेके क्लास आदि का व्यवस्थापन मुझे ही करना पडता था। मेरी पोस्टिंग दूर कहीं हो तो कई बार मेरी माँ या सासूजी साथ में रहने आते थे। बहन व भाई के बच्चोंकी जिम्मेदारी भी मैंने कई बार उठाई है। 

इन दौरान मेंने पाया कि मुझे तीन बातों में से दो ही चुन पाना संभव है। एक है समायोजन, दुसरा व्यक्तित्व निखार और तीसरा वैयक्तिक षौक --  सजना धजना मेकअप इत्यादि। 

मेरी नौकरी प्रमुख है तो फिर इन तीन में से मैं दो ही चुन सकती थी -- फिर मैंने सजधज, ग्लैमर, मेकअप आदि की छुट्टी कर दी, ताकि व्यक्तित्व निखार के लिये समय रहे। इस प्रकार पढाई के साथसाथ मैंने लेखन, योगाभ्यास, संगीत, ट्रेकिंग और बच्चोंको समय दिया -- समायोजन के साथ यह मैं निभा पाई क्योंकि ग्लैमर को मैंने अलग रख दिया। 

लेकिन योगाभ्यास के कारण यह बात भी समझ में आई कि समायोजन यदि प्रेम पूर्वक न हो तो वह मनचाहा परिणाम नही देता। अतः समायोजन के समय मन में हमेशा सतर्कता रखती थी कि क्या मैं यह प्रेमपूर्वक व शुद्ध हृदयसे कर रही हूँ। इससे अपने आप को जाँचने की क्षमता भी बढी। 

आज के कामकाजी युग में महिला की जिम्मेदारी जितनी परिवारके प्रति है, उतनी ही देश के प्रति भी है, इसके भावी नागरिकों के प्रति है, इसके समृद्धि व समुन्नति के लिये भी है । हमें महिलाओंको संस्कार देने हैं तो मेरे आदर्श हैं महिष-मर्दिनी दुर्गा जो जंगलों में विचरण करती हैं,  सावित्री जो सत्यवान के साथ उपजीविका के लिये हर दिन जंगल जाती थी और जब समय पडा तो यमराज से भी बुद्धि कौशल्य का युद्ध करके उसे हरा दिया, झांसी की रानी जो अपने बच्चे के अधिकार की खातिर अंग्रेजों से भिड गई पर अपने जीते जी अपनी झांसी नही दी, या बच्छेंद्री पाल जो एवरेस्ट भी चढ गई। पर दूसरी ओर है मेरी माँ कि जब उसकी नौकरी के कारण हम बच्चें पढाई में पीछे रहे तो नौकरी छोडकर हमपर ध्यान दिया। या नई पीढीकी मेरी भतीजी जिसने बच्चेको संस्कारित करने की  खातिर अपनी बडी रकम वाली नौकरी छोड दी । मेरा बेटा मुझे देखकर बडे गर्व से कहता है कि तुम्हारे व्यक्तित्व के कारण हमारा व्यक्तित्व निर्माण हुआ है, पर साथ ही मेरी माँ व भतीजी के फैसले को भी गलत नही मानता। तो उसने निष्कर्ष यह निकाला कि महिला जब समायोजन करे तो पहचाने अपनी शक्ति को और अपने कण्ट्रिब्यूशन को कि वह परिवार और समाज को क्या दे रही है -- वह घमंड ना करे पर अभिमान अवश्य रखे जो बिना सजगता के संभव नही है। अतः वह अपने प्रयासों के प्रति अभिमानी हो, सजग हो और प्रेमरत हो। फिर समायोजन अपने आपमें एक आनन्ददायी अनुभूति हो जाती है। 


On Fri, May 17, 2013 at 9:13 PM, Leena Mehendale <leena.mehendale@gmail.com> wrote:
thanks but the time is too less.


On Fri, May 17, 2013 at 11:53 AM, Brahmakumari Sunita Chandak <bkdrsunita@gmail.com> wrote:
Respected Divine Madam, Leenaji,
Om Shanti

It is a great honor and pleasure to have your gracious presence for the shooting on "Nareetva Darshan" produced at our Godlywood Studio, Abu Road, Rajasthan.

We highly appreciate your noble gesture for arranging a car for your stay at Abu.

We have made best arrangements for your stay at Manmohinivan Complex, near our studio.

For conference, your stay will be at Gyan Sarovar, arranged by Jayshree ben.

Your Episode: Nari Parivar ki Dhuri: Parivarik Samayojan
Date and time: Saturday 25th May: Time: 11:30am to 1:30pm.

Please find attached the script of your episode.

You may please fill in your role and send to us at your earliest.

Thanks and regards,
On Spiritual Management Services,
BK Dr. Sunita Didi Chandak, Ph.D (Spiritual Intelligence in Management)
Spiritual Management Consultant 
Creative Productions, BK Godlywood Studio, 
Brahma Kumaris HQs Representative, GIM (Global Integrated Media)
Co-ordinator, Brahma Kumaris Peace of Mind TV Channel 
Shantivan, Abu Road.
cell: +919783558999, +919925004975