ॐ sanskrit is not just a language but an inexhaustible treasure of knowledge. If we allow this to be lost we will be swept backward in the pursuit of knowledge. To know how YOU can contribute to the revival, pl join the campaign through this blog. ॐ तत्सत् कोई कॉपीराइट नही. यहाँ उल्लेखित कल्पनाओंको कोई भी अपनाये और साकाार करे, उसका स्वागत है।
सोमवार, 28 मई 2012
इनस्क्रिप्ट प्रशिक्षण मॉडेल चरवेली जिला रत्नागिरी
इनस्क्रिप्ट प्रशिक्षण
1.0 कौशलम् न्यास के कार्यक्रमोंमें एक महत्वपूर्ण अंग है भारतीय लिपियोंका , संरक्षण, संवर्द्धन, प्रसार एवं एकात्मता जिसके लिये संगणकपर इनस्क्रिप्ट की-बोर्ड लेआउटको माध्यम बनाया जायगा।
1.1 इनस्क्रिप्ट की आवश्यकता (अलगसे)
1.2 प्रयासोंका आरंभ -- जोडना कुछ संस्थाओंको (अलगसे)
1.3 इसके अंतर्गत महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिलेमें जो प्रयास हुए उनका ब्यौरा --
1.3.1 रत्नागिरी जिला परिषदमें प्रयास (अलगसे)
1.3.2 चरवेली में प्रशिक्षण कक्षाएँ -- जुलाई 2011 से मार्च 2012 तक
अबतक 5 कक्षाओं द्वारा 28 बच्चे सीख चुके (20 शब्द प्रति मिनट)
1 कक्षा का कार्यकाल -- 1 महीना
दैनिक पाठ का विवरण(अलगसे)
प्रशिक्षण शुल्क -- 250
संदर्भ पुस्तक -- संगणकाची जादुई दुनिया शुल्क 50 (अलगसे)
परीक्षा आयोजनमें सहभाग -- गोगटे जोगळेकर कॉलेज, रत्नागिरी
सर्टिफिकेशन -- कौशलम न्यास तथा मराठी राज्य विकास संस्था
पात्रता -- मराठी 4थी कक्षा उत्तीर्ण, अंग्रेजी आवश्यक नही
उपयोगिता -- 3 बच्चे ग्रामपंचायत के कामों के लिये लिये गये. अन्य बच्चोंकी संभावना बढीं.
संयोजक -- श्री सुजय लेले, चरवेली
प्रशिक्षक -- श्री शिंदे, चरवेली
1.3.3 चरवेली में अन्य प्रयास (अलगसे)
1.4. मॉडेल प्रशिक्षण केंद्र के लिये आवश्यक है --
1.4.1 तंत्रज्ञान प्रशिक्षक
1.4.2 संयोजक तथा आयोजन
1.4.3 आर्थिक व्यवस्था
1.4.4 इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे कक्षा, संगणक, कुर्सियाँ, लेखनसामग्री इ.
1.5. प्रशिक्षक 4 घंटेका समय दे सके तो एक प्रशिक्षक एक महिनेमें पाँच संगणकोंपर 30 बच्चे प्रशिक्षित कर सकता है। इससे अधिक बच्चे हों तो दो प्रशिक्षक चाहिये.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें