Translate

शुक्रवार, 8 जून 2012

***************** संस्कृत संकेतस्थल

संस्कृत संकेतस्थल

1. संस्‍कृतजगत्  http://sanskritjagat.com/


2. Sanskrut Gruham -- http://www.facebook.com/profile.php?id=100003731708338


3. संस्कृत समाज नेपाल  http://www.facebook.com/nsusamaj/map

4.  Veda Nada Adhyayana Kendra  http://nvak.tripod.com/
Dr. C. L. Prabhakar, Director , Banglore

5. www.ahwan.org (or www.ahwan.com)  SELECTIVE DISCUSSIONS ON BHAGVAD GITA- Intricacies of the creation and our conduct therein Bimal Mohanty - Ahwan 

6. Sanskrit Dictionary for Spoken Sanskrit

7. http://slabhyankar.wordpress.com
8.
9.
10.












बुधवार, 6 जून 2012

सत्यकाम जाबाली का संस्कार


सत्यकाम जाबाली का संस्कार --
मैं फिलहाल अमेरिका में हूँ यह जानकर एक मित्रने पूछा -- what difference you see between india and usa? why they leading world?

मेरा उत्तर --
will need long answer. But honesty, truthfulness, which was part of our sanskriti is missing in India in a large %. It is a part of sanskriti of these people here.
यह सत्यका संस्कार हमें फिर से कैसे मिले? हममें से हरेकको अपना बोधवाक्य खुद ढूँढना पडता है -- लेकिन क्या हम सभी अपना बोधवाक्य चुन सकते हैं -- ऋतं वच्मि, सत्यं वच्मि।
उपनिषदों में कथा आती है सत्यकाम जाबालीकी। गुरूगृह जाकर शिक्षा लेनेकी इच्छासे उसने माँसे पूछा -- मेरे कुलके विषय में पूछेंगे तो क्या उत्तर दूँगा ? माँने कहा बेटे मैंने कइयोंके घर सेवा करके गुजारा किया है, उसी दौरान किसीके संपर्कसे तुम्हारा जन्म हुआ। यह बात तुम जिसे भी बताओगे वही तुम्हें दुत्कारेगा लेकिन जो इसके बाद भी तुम्हें शिष्यरूपमें स्वीकार करे उसीके पास पढना क्योंकि सत्यसे बढकर संसारमें कुछ भी नही।
जाबाली का यह जन्म इतिहास सुनकर जिसने उसे शिष्यरूपमें स्वीकारा (मुझे नाम भूल रहा है) उसने जाबाली की माँकी सत्यनिष्ठाको प्रणाम करते हुए उसका नामकरण किया सत्यकाम जाबाली -- बादमें यह सत्यकाम ब्रह्मवेत्ता हुआ और स्वयं अग्निने हंसके रूपमें आकर इसे ब्रह्मज्ञान दिया।
जब हम ऐसी सत्यनिष्ठा को अपनाएंगे और जातिपाति के विच्छेदक तत्वको दूर रखेंगे तभी हम पुनः संस्कारवान होंगे। बाकी सारे संस्कार सत्यनिष्ठासे ही आते हैं।
 ·  ·